बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्कूलों की फीस माफ करने का निवेदन किया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल  ने अपने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों की अप्रैल मई-जून की फीस माफ करने एवं कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव बनाए जाने के संदर्भ में आग्रह किया है।
कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के बाजारीकरण के खिलाफ एक छात्र नेता होने के दायित्व के साथ मैं हमेशा फीस वृद्धि और अवैध वसूली के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा हूं।
प्रदेश में अभिभावक अप्रैल मई-जून की फीस देने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। निजी विद्यालयों के द्वारा लगातार मैसेज करके इनको पर दबाव बनाया जा रहा है। कहीं-कहीं जिलाधिकारी महोदय के पत्र से यह जानकारी हो रही है कि फीस माफ किया जाए लेकिन उसके बावजूद भी कई शासन सत्ता से जुड़े हुए प्रबंधक इस तरह की मानवता के विपरीत जाकर के अभिभावकों के साथ क्रूरता कार्य कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में पूरे उत्तर प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों के लिए कैबिनेट प्रस्ताव बनाकर अप्रैल मई-जून की फीस माफ करना एक ठोस एवं प्रभावी कदम होगा।


Comments