यूरिया मिलावट वाला 20 हजार लीटर दूध नष्ट किया गया
भोपाल " शुद्ध के लिए युद्ध " अभियान भोपाल जिले में जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने एम पी नगर जोन -1 के एक रेस्टोरेंट से मूंगफली तेल, सब्जी की ग्रेवी के नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 अंतर्गत लिए गए । सभी सैंपल जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।
इसके साथ ही विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विगत 15 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच परिसर में सांची के दूध टैंकर एवं ढिबरों में से जप्त किये गए दूध मे यूरिया की पुष्टि होने पर 20750 लीटर दूध एवं अपद्रव्य 40 किग्रा. यूरिया को नगर निगम के सहयोग से अभिहित अधिकारी के आदेशानुसार आदमपुर छावनी खन्ती में नष्ट करने की कार्यवाही की गई।।
भोपाल जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 620 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ।