उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता
झुमरी तलैया गैंग के 60 हजार रूपये के इनामी तीन बदमाश मुठभेड़ में पकड़े
उज्जैन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने झुमरी तलैया गैंग के 60 हजार रूपये के इनामी तीन कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में करण उर्फ कालू, नितेश उर्फ काऊ व सोहन पटेल शामिल हैं। तीनो आरोपी उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र के निवासी हैं। इन बदमाशों से तीन देशी पिस्टल, कारतूस, चाकू, तलवार व गुप्ती जैसे हथियार भी पुलिस ने बरमद किए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आपराधिक तत्वों एवं फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उज्जैन पुलिस को यह सफलता मिली है।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया फरार चल रहे इन बदमाशों पर 45 से अधिक संगीन आपराधिक मामलें दर्ज है। इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले पुलिस के डायल-100 वाहन पर फायर कर हमला किया था। साथ ही मोहल्ले में तोड़-फोड़ कर दहशत फैलाई थी।
पुलिस अधीक्षक अतुलकर ने बताया कि गत 05 जनवरी को मुखबिर से पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नीलगंगा थाने में दर्ज संगीन आपराधिक मामलों में वांछित इनामी बदमाश एक नीले रंग की मारूति-800 गाड़ी से इंदौर से उज्जैन के लिए आ रहे हैं। उनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की सूचना भी पुलिस को मिली थी। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाईं गई। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस टीम धरम बडला से जवासिया रोड पर आरोपियों की तलाश करते हुए जा रहे थे, तभी रास्ते में नीले रंग की मारूति 800 दिखी। पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तभी आरोपी सोहन पटेल ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायर किया और आरोपी सोहन के हाथ से पिस्टल छुड़ा ली। तभी पास के खेत में बनी टपरिया से फायर आने लगा। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। साथ ही बदमाशों को पकड़ने की कोशिश जारी रखी। पुलिस टीम ने गुत्थमगुत्था होकर बदमाशों को धर दबोचा। टपरिया के अंदर एक व्यक्ति को पुलिस घायल अवस्था में बाहर लेकर आए। टपरिया से निकलकर भागने वाले व्यक्ति की पहचान नितेश उर्फ काऊ तथा टपरिया में मिले व्यक्ति की पहचान करण उर्फ कालू के रूप में हुई। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को चोट लगी। साथ ही पुलिस टीम के सदस्यों को भी चोटें आई। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी के साथ-साथ पुलिस ने मारूति-800 गाड़ी भी जब्त कर ली हैं।
इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नीलगंगा एवं उनकी टीम निरीक्षक यशवंत पाल, उप निरीक्षक प्रवीण पाठक, जयंत डामोर व प्रवीण आर्य, आरक्षक दिग्विजय सिंह व रवि शर्मा तथा थाना प्रभारी महाकाल एवं टीम निरीक्षक प्रकाश वास्केल व उप निरीक्षक महेन्द्र मकाश्रे की सराहनीय भूमिका रही। साथ ही सायबर सेल टीम प्रभारी उप निरीक्षक राजाराम वास्कले, प्रधान आरक्षक मानसिंह, प्रवीण सिंह, प्रेम समरवाल, कुलदीप भारद्वाज, सौमेन्द्र दुबे, कन्हैयालाल मालवीय, कन्हैया शर्मा, विनोद धाकड़, राहुल पवार, जितेन्द्र पाटीदार व राजपाल चंदेल एवं क्राइम ब्रांच टीम के उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक रूपेश बिडवान, मंगल टैगोर,कपिल राठौर, अंकित सिंह चौहान व बलराम गुर्जर की भी अहम भूमिका रही।