कमलनाथ बोले- बड़ी खुशी हुई मुझे यहां  मप्र को अलग पहचान दिलाएंगे

*खंडवा संवादाता आमीन क़ुरैशी की रिपोर्ट


(*खंडवा*) हनुवंतिया में आकर सीएम कमलनाथ बोले- बड़ी खुशी हुई मुझे यहां  मप्र को अलग पहचान दिलाएंगे


हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ करने आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संत सिंगाजी का जयकारा लगवाते हुए कहा कि मुझे यहां आकर बड़ी खुशी हुई। मप्र को अलग पहचान दिलाएंगे। मंत्रीमंडल के साथियों को संबोधित किया और फिर वे जनता से मुखातिब हुए।


सीएम कमलनाथ ने इससे पहले हनुवंतिया में होने वाले जल महोत्सव का शुभारंभ किया। यहां एक महीने तक वाटर स्पोटर््स एडवेंचर के तहत गई गतिविधियां होंगी। उन्होंने यहां आंगनवाडिय़ों के लिए टेबलेट प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया और करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी हनुवंतिया में ही किया। बता दें हनुवंतिया में ये चौथा जल महोत्सव हो रहा है। मंत्री तुलसी सिलावट, सुरेंद्र सिंह बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक नारायण पटेल, सुरेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ शेरा भैया सहित टूरिज्म डिपार्टमेंट के प्रिंसिलप सेक्रेटरी सहित कलेक्टर, एसपी व अन्य मौजूद रहे। हनुवंतिया में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र पर्यटन निगम द्वारा आयोजित जल महोत्सव का शुभारंभ किया।


72 करोड़ के 35 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा के हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 72 करोड़ की लागत से 35 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। अरुण यादव ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि संत सिंगाजी मंदिर का क्षेत्र है, इसे विकसित करने के लिए प्राथमिकता में लें। 
- प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ही ओंकारेश्वर, नर्मदा जल योजना और दादाजी धूनीवाले प्रोजेक्ट पर ध्यान दिया। अब मेरा निवेदन है कि वे एक बार कैबिनेट की बैठक हनुवंतिया में करें।
- मंत्री सुरेंद्र सिंह एक साल-बेमिसाल। इस साल की शुरूआत का सीएम का पहला प्रोग्राम हनुवंतिया में। उनका विजन व उनके मन की इच्छा विगत एक साल में क्रियान्वित हुआ है। पर्यटन व प्रदेश के किसान, सीएम की प्राथमिकताओं में है। हनुवंतिया मप्र में एक शुरूआत है, जो आने वाले समय में रोजगार उपलब्ध होंगे। ये सिर्फ एक महीने नहीं बल्कि निरंतर चलती रहेगी। हमारा मात्र आयोजन करने का उद्देश्य नहीं बल्कि रोजगार उपलब्ध कराने का है।


Comments