पुलिस की छापेमार कार्रवाई – 50 लाख रूपये से अधिक के मादक पदार्थ जप्त
पुलिस के क्राइम विभाग ने राजधानी भोपाल में आज बड़े ड्रग माफिया पर की गई जोरदार कार्रवाई में 17 आरोपियों से 50 लाख रूपये से अधिक मूल्य के गांजा, चरस, ब्राउन शुगर और म्याऊ म्याऊ जैसे खतरनाक मादक द्रव्य जप्त किए गए हैं । पुलिस- जिला प्रशासन और आबकारी अमले की संयुक्त कार्रवाई में 15 स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों से ड्रग जप्त किए गए हैं ।
इस मुहिम में 60 किलो गांजा, 250 ग्राम चरस, 45 ग्राम ब्राउन शुगर और 13 ग्राम म्याऊ-म्याऊ (एम.डी.08) जप्त की गई है।
हेमराज राय उर्फ मोनु पिता राम सिंह, अब्दुल जुबेर पिता अब्दुल सईद, दीपक साहू पिता भादचंद्र साहू से 51 किलो 200 ग्राम गांजा,शैली पत्नि भगवान गरूण से एक किलो 100 ग्राम गांजा, प्रीतम सिंह कुशवाह पिता दौलतसिंह कुशवाह से गांजा एक किलो 200 ग्राम, नर्मदा प्रसाद उर्फ बब्लू कुशवाह पिता दौलतराम कुशवाह मादक पदार्थ एम.डी. 08 ग्राम मादक पदार्थ एम.डी.08 ग्राम, मो. राजा पिता मो.जमील से चरण 100 ग्राम, मुकेश मालवी पिता रमेश मालवी से गांजा 1 किलो 100 ग्राम, यशु वर्मा उर्फ ऐश्वर्य पिता स्व. संजय वर्मा से मादक पदार्थ एम.डी.(म्याऊ- म्याऊ) 5 ग्राम 10 मिली ग्राम,अजित कुचबदिया पिता प्रेम सिंह से एक किलो 100 ग्राम गांजा, अरविंद कुचबदिया पिता छोटेलाल से 2 किलो गांजा, मोहम्मद परवेज पिता मो. सिकंदर और रूबी असीम पत्नि जावेद असीम से 45 ग्राम ब्राउन शुगर, सुगना बजारा पत्नि रमेश बंजारा से 150 ग्राम चरस, राजकुमार शाक्या पिता स्व.रामचरण शाक्या से 500 ग्राम गांजा,सुमित सनकत पिता हुकुम सनकत से मादक पदार्थ 900 ग्राम,बिरमा संकत पिता शिब्बू संकत से गांजा 550 ग्राम और सानू संकत पिता हुकुम संकट से 175 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।