*संगठित गिरोह (अपराध) के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की डी कार्यवाही लाखो रुपयो मूल्य का अबैध लहान एवं शराब जप्त*
- पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशो के पालन में जिले में सक्रीय संगठित अपराध के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर गुरकरन सिंह के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी तथा एसडीओपी नरसिंहपुर अर्जुन उइके के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 29.12.19 को पुलिस थाना स्टेशनगंज में न्यू मार्केट कृष्णा वार्ड, ग्राम रौसरा, ग्राम खमतरा में थाना स्टेशनगंज प्रभारी महेश सुनैया एवं थाना कोतवाली प्रभारी अजय सनकत थाने के वल के साथ कार्यवाही की गयी जिसमें कुल 12 आरोपियों के विरूद्ध आवकारी एक्ट की कार्यवाही की जाकर कुल 12 प्रकरणों में 95 लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने का सामान जप्त किया गया एवं 20 हजार लीटर लाहन जो डिब्बों में एवं जमीन में गढाकर रखी गयी थी लाहन को नष्ट किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरन सिंह द्वारा कार्यवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों नगद पुरस्कार की घोषणा की है।