पुलिसकर्मियों को डायल-100 का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

प्रदेश के 24 जिलों के आरक्षक से सउनि स्तर के 64 पुलिसकर्मियों को डायल-100 का दो दिवसीय प्रशिक्षण


 आज दिनाँक 28 दिसम्बर 2019 को पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में प्रदेश के 24 जिलों से आए 64 पुलिसकर्मियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया । यह पुलिसकर्मी अपने- अपने थानों में डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल पर कार्य करते हैं तथा डायल-100 व्दारा दी गई सूचना पर थानों व्दारा की गई कार्यवाही को अपडेट करते हैं । पुलिसकर्मियों का यह दो दिवसीय ( 27 एवं 28 दिसम्बर )  प्रशिक्षण डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल में हुये अपग्रेडेशन से अवगत कराने हेतु प्रदान किया गया ।  प्रशिक्षण में आये पुलिस कर्मियों को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का भ्रमण कराया गया एवं उन्हे काल टेकर कक्ष,डिस्पेचर कक्ष में की जाने वाली कार्यवाही संबंधी तकनीकी जानकारी दी गयी तथा उन्हे डायल-100 व्दारा किसी सूचना पर की जाने वाली कार्यवाही को डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल के माध्यम से अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षणार्थियों को राज्यस्तरीय CCTV कन्ट्रोल रूम (SCMRC) का भ्रमण भी कराया गया ।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनाँक 27 दिसम्बर 2019 को पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह द्वारा किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षणार्थीओ से फीडबैक लिया गया तथा उनकी समस्याओं एवं शंकाओ का समाधान किया गया । श्री पाण्डेय द्वारा पुलिसकर्मियों को निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य करने एवं स्मार्ट पुलिसिंग करने के लिए प्रेरित किया गया । प्रशिक्षण उपरांत श्री पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । समापन कार्यक्रम में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (रेडियो) अभिषेक दीवान  ,पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह उपपुलिस अधीक्षक डायल-100  धर्मवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन/ट्रेनिंग) श्री शिवकुमार गुप्ता, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।


Comments